रीट पात्रता परीक्षा का एक अजीब किस्सा

G NEWS 24 (जयपुर):–रीट परीक्षा की 2 OMR शीट ने प्रशासन के छुड़ा दिए पसीने !

करीबन एक घंटे से ज्यादा समय तक 2 OMR शीट गायब रही

23 जुलाई की सुबह की पहली पारी की परीक्षा से जुड़ा हुआ है मामला, जयपुर के एक परीक्षा केन्द्र पर दो ओएमआर शीट से हड़कंप मच गया, परीक्षा के बाद ओएमआर शीट काउंटिंग के समय 2 OMR शीट कम मिली , जिसके उपरान्त पूरा प्रशासनिक अमला ही स्कूल पहुंच गया, इस बीच मौजूदा ओएमआर शीट को सेंटर से तुरंत रवाना किया गया, लेकिन करीबन एक घंटे के बाद दोनों ओएमआर शीट स्कूल में ही मिल गई, स्कूल प्रिंसिपल के द्वारा ही दोनों ओएमआर शीट को लाकर सौंपी अधिकारियों को, इसके उपरान्त प्रशासन की ओर से ली गई विशेष अनुमति , दोनों ओएमआर शीट को विशेष अनुमति के बाद ही सेंटर से रवाना किया, दो दिनों के बाद मामला सामने आने के बाद अब मचा हड़कंप, मामले में जवाबदेह लोगों से लगातार जानकारी ली जा रही हैं, लेकिन OMR शीट कॉर्डिनेटर पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे है, जयपुर के रामदेव पोद्दार सी.सै . स्कूल गांधी नगर से जुड़ा हुआ है पूरा मामला !!

मुख्य संपादक

Govind Ram

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने