G NEWS 24:–भीलवाड़ा (मांडलगढ़) उपखंड के धामनिया गांव में ग्रामीणों की एक खाप पंचायत ने दलित परिवार को तुगलकी फरमान सुनाया है ।
ओर पंचायत के परमान की अवहेलना करने पर 11 हजार रुपए का जुर्माना करने का नियम लागू किया है । ग्रामीणों ने दलित परिवार को गांव से बहिष्कृत कर उसका हुक्का पानी एवं राशन तक बंद कर दिया । ऐसे में अब देवी ने पीड़ित परिवार ने पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है । - धामनिया गाँव की दलित परिवार की पीड़ित महिला कौशल्या बताया कि 11 जुलाई को गाँव की खाप पंचायत बुलाई गई । जिसमें महिला के पुत्र सोजीराम पर गांव के एक शख्स शंकर सिंह के मकान से ट्रैक्टर चोरी का इल्जाम लगाया । ग्राम ओर ट्रैक्टर मालिक ने सोजीराम को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । इस दौरान गाँव के ही प्रभुनाथ के साथ 4 – 5 व्यक्ति महिला के पति माँगी को खाप पंचायत में बुलाकर ले गए । और कुछ कागजों पर दस्खत कराए । खाप पंचायत के पंचों ने उसका मर्त्त मवेशियों के शव उठाने का काम बंद करने का फरमान सुनाया दिया । लेकर माँगी लाल का परिवार आ गया । इसके दूसरे दिन गाँव के एक दबंग व्यक्ति ने पिर खाप पंचायत बलाई ओर कौशल्या देवी के परिवार का इसको सदमे में
गाँव वालों सामूहिक बहिष्कार करने का फरमान सुनाया गया । जिसमे को की चाय रखते बाजार दुकानों से राशन , हुक्का पानी बन्द करने और होटलों से नहीं देने का फैसला किया । तथा कोई भी व्यक्ति उक्त परिवार से सम्बन्ध पाए जाने पर 11 हजार रुपए अर्थ दण्ड नियत किया कौशल्या देवी की बहू गिरिजा देवी का कहना कि वह मोहल्ले की सरकारी टँकी पर पानी भरने गई तो मोहल्लावासियों ने उसे पानी भरने से रोक दिया गया । पीने का पानी भी नहीं लेने दिया जा रहा है । इस बीच पीड़ित परिवार अन्य गाँव के रिश्तेदार से राशन सामग्री मंगवा कर काम चला रहा है । जब माँगी लाल ने ग्राम पंचायत के सरपंच से इस बारे में मौखिक शिकायत की तो सरपंच ने इस मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया था । लेकिन जब 4 दिन तक कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित महिला ने मांडलगढ़ उपखण्ड अधिकारी नेहा छिपा ओर पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह से गम्भीरता न्याय की गुहार लगाई । इस मामले को एसडीएम नेहा छिपा ने काछोला लेते हुए मांडलगढ़ की थानाधिकारी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए है , वहीं तहसीलदार नारायण प्रसाद शर्मा को मौके पर हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए है । उक्त मामले सामने आने पर काछोला थानाधिकारी दिलीप सिंह द्वारा जाँच कर कार्रवाई की जा रही हैं ।