राजस्थान: जालौर, सिराना-भाटा पथ गड्‌ढे में तब्दील, किसान और राहगीर परेशान !!

 G NEWS 24:– (जालौर) सायला:–देश इक्कीसवीं सदी से गुजर रहा है। आजादी के बाद विकास को लेकर नेता लम्बी डींगे मार रहे है। केन्द्र व राज्य सरकार ने गांवों के विकास के लिए चहुंमुखी विकास कराने का दावा कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और है...

सिराना से भाटा जाने वाली कच्ची सड़क पर भरा पानी


सिराना से भाटा गांव को जाने वाली सड़क उखडी पड़ी है। और अब बारिश का दौर चल रहा है तो सड़क गड्डे में तब्दील हो गई हैं और उनमें पानी का भराव है जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को कई दिक्कतें हो रही हैं।

बारिश से बही सड़क


गांव सिराना से भाटा को जाने वाली सड़क का निर्माण कई साल पहले वदून नाडी तक हुआ था सड़क बनने से सिराना और भाटा के लोगों को इधर- उधर आने जाने की राह आसान हुई। लेकिन सड़क की दुर्दशा से राहगीरों को खासी दिक्कतें हो रही है। कई साल पहले बनी यह सड़क अब खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क खराब होने से वाहनों के ड्राइवर भी परेशान होते हैं। सड़क दुर्दशा को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। ग्रामीण सड़क की मरम्मत न होने के पीछे स्थानीय जन प्रतिनिधियों को कोस रहे हैं।

जालौर जिले के सायला तहसील के सिराना गांव से भाटा, पादरू (बाड़मेर)जाने का सीधा रास्ता


भाटा , पादरू जाने के लिए सीधा रास्ता है। उन्हें इस रास्ते से यात्रा करने में कम दूरी तय करनी होती है। इस लिहाज से यह सड़क राहगीरों के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।


               मुख्य संपादक

              Govind Ram

              G News 24


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने