G News 24:–(Jalore)रीट परीक्षा देना आये फर्जी अभ्यार्थी को परीक्षा से पूर्व किया गिरफ्तार तीन जालोर के एक जोधपुर का युवक गिरफ्तार

  जालोर (G NEWS 24) राजस्थान सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी रीट में नकल करवाने वाली गैंग सक्रिय है । 


जालोर और जयपुर सिरोही में नकल गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है । वहीं जालोर के तीन फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया है । नहीं थम रहा प्रतियोगिता परीक्षाओं में धांधलियों का सिलसिला , पुर्व  में भी कई बार प्रतियोगि परीक्षा में जालोर जिले का युवक पकड़ा जा चुका है ।

 एक बार फिर से जिले की साख पर सवाल उठे  । वहीं जालोर जिला प्रतियोगिता परीक्षा में नकल करने में सबसे अग्रणी सबित होता जा रहा हैं । शनिवार को तीन ओर जालोर जिले के रहने वाला युवक भी पकड़ा गया ।

 पुर्व मे 2020 , 2021 और दो दिन पहले गुरूवार को डमी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने आए व्यक्ति और परीक्षार्थी दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । वहीं शनिवार को पहली पारी में रीट भर्ती परीक्षा में पकड़े गए चार युवक । असली परीक्षार्थी रमेश की जगह आया था परीक्षा देने फर्जी परीक्षार्थी बन परीक्षा देने आया प्रवीण पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार करके दोनों आरोपियों के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज,

कोतवाली पुलिस कर रही दोनों आरोपियों से पूछताछ । सिरोही में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल नवीन भवन में ऋवश्वञ्ज की परीक्षा देने पहुंचे एक डमी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । इसके साथ ही उसके साथी को तीनबत्ती चौराहा और अनादरारोड के बीच दबोच लिया । 

प्रारंभिक पूछताछ सामने आया कि इस परीक्षा में बैठने के लिए आरोपी ने 50 हजार रुपए में सौदा तय किया था । कोतवाली सीआई राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ममता गुप्ता , जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा दिनांक 23.07.2022 व 24.07.2022 को सिरोही जिला मुख्यालय पर अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2022 की परीक्षा को सफल व निष्पक्ष आयोजन के लिये | जिला स्तर पर डॉ . देवेन्द्र कुमार शर्मा अति पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में श पारस चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित नि.पु. थानाधिकारी सिरोही के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सिरोही पर आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2022 परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन सिरोही प्रथम चरण में एक परीक्षार्थी जिसके प्रवेश पत्र पर लगी फोटो व आधार कार्ड की फोटो व परीक्षार्थी के हलिये से मिलान नहीं होने पर उक्त परीक्षार्थी से जिला विशेष शाखा प्रभारी सिरोही आनन्द कुमार नि.पु. द्वारा पूछताछ की गयी तो परीक्षार्थी के हाथ में रमेश कुमार पुत्र मंगलाराम का प्रवेश पत्र था । .


मुख्य संपादक

Govind Ram

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने