(जालौर)आहोर में भू माफिया का आतंक तो फर्जी पट्टे जारी करने को लेकर लगा आरोप

[Jalore] आहोर ग्राम पंचायत पर भ्रष्टाचार और फर्जी पट्टे देने का गंभीर आरोप ग्राम पंचायत के वार्ड पंच ने लगाया सरपंच , ग्राम विकास अधिकारी , सहित कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप , वार्डपंच रेवत सिंह मांगलिया ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की सही जांच हेतु किया आग्रह , ग्राम पंचायत की जमीन को मिलीभगत के चलते बताया निजी , वर्तमान सरपंच , ग्रामविकास अधिकारी , पूर्व सरपंच सहित स्वयं भूत पूर्व ग्राम विकास अधिकारी प्रतापाराम जाट द्वारा भ्रष्टाचार कर जमीन को किया खुर्दबुर्द जिसकी किमत करीब 2 करोड़ रुपये , जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर उचित जांच हेतु करवाया अवगत , आहोर में बढ़ते भू माफिया के आतंक ओर दायरे से आमजन परेशान वही पंचायत के लिप्त होने के लग रहे आरोप , क्या जिला कलेक्टर देंगे इस ओर ध्यान ? अथवा रह जायेगी उम्मीद धरी की धरी , कुछ समय पूर्व भी फर्जी पट्टे को लेकर दो आरोपियों को लिया गया था हिरासत में

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने