भोपाल : नीमखेड़ी ( नजीराबाद ) में दलित युवक की सोने की चेन पहनने पर पिटाई , मुकदमा दर्ज !

 (नजीराबाद)>पुलिस ने मामला दर्ज किया, आरोपी हुआ फरार



राजधानी से नज़दीक देहात क्षेत्र के नजीराबाद में जातिवादी मानसिकता के युवक ने अपने परिवार के साथ मिलकर दलित युवक से मारपीट कर की। वजह केवल ये थी कि दलित ने अपने गले में सोने की चेन पहन रखी थी। नशे की हालत में युवक को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए आरोपी ने कहा कि तुम लोग सोने की चेन कब से पहनने लग गए, और उसने इसे अपमानित किया



नजीराबाद पुलिस ने आरोपि युवक और अन्य सभी जो इस घटना से जुड़े हुए थे उनके के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बीपी सिंह के मुताबिक गांव नीमखेड़ी के निवासी रामबाबू अहिरवार उम्र 30वर्ष निजी काम करते हैं। गुरुवार शाम के समय वह घर से टहलने निकले थे। कि रास्ते में गांव के दीप सिंह विश्वकर्मा मिल गया


रामबाबू के गले में सोने की चेन को देखकर दीप ने सवाल किया। कि अरे, तुम्हारे जैसे लोग सोने की चेन कब से पहनने लग गए इतनी तुम्हारी ओकाद कब हो गई... इस बात पर दोनों के बीच में विवाद हो गया। गुस्से में आए दीप सिंह ने अपने ही परिवार के गोविंद, सोनू और धनपाल को बुला लिया और रामबाबू के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद आरोपी वहा से भाग निकले और रामबाबू ने नजीराबाद थाने पहुंचकर वहा एफआईआर दर्ज करवाई।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने