G NEWS 24/राष्ट्रीय/देश:- एयरफोर्स की ताकत कहा वाला Mig-21 कैसे बन गया उड़ता शवाघर ? कारगिल युद्ध में निभाई थी निर्णायक भूमिका
इंडियन एयरफोर्स ने साल 2025 तक मिग -21 बाइसन [MiG-21 Bison] विमान के सभी स्क्वाड्रन को सेवा निवृत्त करने का फैसला ले लिया है. मिग-21 बाइसन मिग-21 का ही अपग्रेडेड वर्जन है.
एयरफोर्स का कभी सामर्थ्य कहलाने वाले मिग-21 [MiG-21] की इन दिनों अटाटूट चर्चा हो रही है. गुरुवार को राजस्थान के बाड़मेर में MiG-21 बाइसन एयर क्राफ्ट जो हादसे का शिकार हुआ जिसके उपरान्त कई वर्ष पुराने इन लड़ाकू विमानों को विदा करने की मांग के बीच, बहस का मुद्दा बन गई है. इसे उड़ता हुआ शवाघर बताया जा रहा है. हालांकि मिग-21 काफ़ी लंबे समय से इंडियन एयरफोर्स की कामयाबी और सामर्थ्य का आधार रहा है. चाहे वो करगिल युद्ध [Kargil War] हो या फिर 1971 का युद्ध तमाम मोर्चों पर इस विमान ने अपनी कामयाबी की छाप छोड़ी है. हालांकि ये फाइटर विमान कई बार हादसों का शिकार भी हुआ, जिसमें कई पायलटों और जवानों की जान भी जा चुकी है.