G NEWS 24:- बिनौली ( बागपत ) | डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का एक महीने का पैरोल रविवार रात को खत्म हो गया
जिसके बाद आश्रम के बाहर पुलिस बल तैनात रहा । हालांकि उसका पैरोल बढ़ने की चर्चाएं चलती रहीं , लेकिन अधिकारियों के पास इस तरह का कोई आदेश नहीं पहुंचा । डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पैरोल मंजूर होने पर 17 जून को रोहतक की सुनारिया जेल से बरनावा आश्रम में पहुंचा था । उसके साथ हनीप्रीत व परिवार के अन्य सदस्य भी आश्रम में आए थे । वह एक महीने तक आश्रम में गुरमीत के साथ रहे । इस एक महीने में अनुयायी लगातार दर्शन करने के लिए आश्रम पहुंचते रहे और भीड़ जुटाने को लेकर कई बार विवाद होने पर पुलिस ने गुरमीत को तीन बार नोटिस भी जारी किया । गुरमीत राम रहीम की रविवार रात को पैरोल खत्म हो गई और इसलिए ही आश्रम के बाहर पुलिस तैनात रही । गुरमीत राम रहीम अब दोबारा से सुनारिया जेल जाएगा , लेकिन समाचार लिखे जाने तक गुरमीत आश्रम में मौजूद था । बताया जा रहा है कि उसके साथ हनीप्रीत व परिवार के सदस्य भी आश्रम से वापस जाएंगे । बिनौली थाना प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि पैरोल का समय बढ़ने के कोई आदेश नहीं मिला है । गुरमीत के आधार कार्ड की कॉपी शेयर करने की जांच शुरू - बरनावा आश्रम के सेवादार चरण सिंह ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मोहित गुप्ता व अन्य एक युवक ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के आधार कार्ड की फोटो कॉपी बिना अनुमति के शेयर की । पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी व आईटीएक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी । थाना प्रभारी ने कहा कि मामले जांच की जा रही है और आधार कार्ड की फोटो कॉपी शेयर करने वालों का जल्द ही पता लगाया जाएगा ।