Jalore/Sayla/Sirana:–सायला तहसील के मूल राजस्व ग्राम सिराणा में से पहले ही घोषित नवीन राजस्व ग्राम महादेव नगर के सृजन पर आपत्ति जता कर ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्टर के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में नव सृजित राजस्व ग्राम महादेव नगर से मूल राजस्व ग्राम सिराना में पुन: जोड़ने की मांग रखी।
SDM को ज्ञापन देते ग्रामीण |
ग्रामीणों का कहना हैं कि–
बिना किसी जानकारी व पूछताछ के 20–25 ढाणियों को राजस्व ग्राम महादेव नगर में जोड़ा गया है जबकि हम मूल राजस्व ग्राम सिराणा में ही रहना चाहते है इसलिए हमे पुन: सिराणा में जोड़ा जाए। और बताया कि महादेव नगर जाने के लिए हमारे रास्ता भी नही है व हमसे बहुत दूर है, जबकि सिराणा हमसे सीधा जुड़ा हुआ है।
ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों की मांग है कि मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करें।
इस दौरान उप सरपंच चेतन राम , वार्ड पंच व ग्रामीण नारायण सिंह, पारस राजपुरोहित, सका राम , गीगा राम , स्वरूप सिंह राठौड़, नरपत सिंह राजपुरोहित, मोड सिंह, विजराज सिंह , भटा राम गर्ग, भज सिंह राजपुरोहित सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।