Punjab News:– पंजाब में 'वन विधायक वन पेंशन' बिल को राज्यपाल के द्वारा मिली मंजूरी, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया

G NEWSE 24/Punjab News:– पंजाब में एक विधायक, एक पेंशन कानून लागू होने की वजह से, दशकों से चल रहे एक से ज्यादा पेंशन मिलने वाले कानून को ख़त्म कर दिया.

CM Bhagwant Mann 

पंजाब में दशकों पुराने एक से ज्यादा पेंशन मिलने वाले कानून काख़त्म कर दिया और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 'एक विधायक, एक पेंशन' कानून को मंजूरी दे दी. पंजाब में मान सरकार की तरफ से पास किए गए इस बिल को राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद सूचना जारी कर दि गई है.




अब से विधायकों को केवल एक कार्यकाल के लिए पेंशन मिलेगी. CM भगवंत मान ने इस बात की सूचना देते हुए ट्वीट कर बताया कि, 'मुझे पंजाबियों को यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि माननीय राज्यपाल जी ने "एक विधायक-एक पेंशन" वाले बिल को मंज़ूरी दे दी है...सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इससे जनता का बहुत टैक्स बचेगा.'


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने