G NEWSE 24/उत्तरप्रदेश/Balrampur News:- बलरामपुर में जहरीले सांप के डचने से एक शख्स की मौत हो गई. जिसके उपरांत उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए छोटे भाई को भी सांप ने काट लिया और इलाज के चलते उसकी भी मौत हो गई.
UP के बलरामपुर जिले से बेहद ही दुखद खबर आई है जहां जहरीले सांप के डचने के कारण एक शख्स की मौत हो गई. उसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए छोटे भाई को भी सांप ने डस लिया और इलाज के चलते उसने भी दम तोड़ दिया. ये दर्दनाक घटना तराई क्षेत्र में के भवनियापुर ग्राम की है. जहां दो सगे भाईयों को अलग अलग सांप ने डस लिया और उनकी मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
सांप के काटने से व्यक्ति की हुई मौत !
खबर के अनुसार थाना ललिया के भवनियापुर ग्राम में रहने वाले 38 वर्ष के अरविंद मिश्र को 2 अगस्त को जहरीले सांप ने काट लिया था. जिसके उपरान्त परिजन उसे तुरन्त जिला अस्तपाल ले गए, वहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच के लिए रेफर किया. लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशें भी अरविंद की जान बचा नहीं सकी और उसकी मृत्यु हो गई.
अंतिम संस्कार में पहुंचे भाई को भी डसा
भाई की मौत की खबर सुनकर लुधियाना में रहने वाला छोटा भाई गोविंद भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर पहुंचा. अंतिम संस्कार के उपरांत गोविंद और रिश्तेदार चन्द्रशेखर पांडेय घर पर ही रुक गए. लेकिन होनी को कोन टाल सकता हैं. रात के समय जब दोनों घर पर सो रहे थे तो उन्हें भी जहरीले सांप ने डस लिया, जिसके उपरांत उनकी भी तबियत बिगड़ने लगी. घरवाले आनन-फानन में अस्पताल ले गए वहा पर गोविंद की मौत हो गई जबकि रिश्तेदार चंद्रशेखर की हालत गंभीर बनी हुई है.
आर्थिक मुआवजा दिलाने की बात
इस मामले पर क्षेत्राधिकारी राधारमण ने बताया कि गोविंद मिश्र के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. घरवालों से इसे लेकर और जानकारी जुटाई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार व वन विभाग के अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और परिवार को आर्थिक मुआवजा दिलाने की बात कही !!
मुख्य संपादक
GOVIND RAM
G NEWSE 24