बॉलीवुड सिंगर केके [कृष्ण कुमार कुन्नथ] का मंगलवार को कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद 53 साल की उम्र में निधन हो गया। कार्यक्रम के बाद वह होटल पहुंचे, तबीयत बिगड़ी, उसके बाद उन्हें कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल लाया गया। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
परिवार की सहमति के बाद किया जाएगा पोस्टमॉर्टम
केके की मौत को लेकर कोलकाता के न्यू मार्केट थाने में अननैचुरल डेथ का मामला दर्ज किया गया है। सिंगर का पोस्टमॉर्टम परिवार की सहमति के बाद ही किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम की व्यवस्था कोलकाता के SSKM अस्पताल में की जा रही है।
केके के निधन से बॉलीवुड़ इंडस्ट्री में दुख का माहौल है
कई बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया है।
म्यूजिक एलबम 'पल' से करियर की शुरुआत की
पिछले साल केके को मिर्ची म्यूजिक अवार्ड से सम्मानित किया