आहोर पुलिस की कार्यवाही, मादड़ी ज्वैलर्स हत्या प्रकरण का खुलासा, तीन आरोपी पुलिस

 आहोर पुलिस की कार्यवाही , मादड़ी ज्वैलर्स हत्या प्रकरण का खुलासा 



तीन आरोपी पुलिस हिरासत में पजानकारी के अनुसार आपसी लेन देन बना हत्या की वजह , गिरफ्तारी के लिए आबूरोड़ , सिरोही , अहमदाबाद , सहित खेरवाड़ा में दबिश के दौरान मुखबिर सूचना पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा सुरेश्वर की पहाड़ियों से आरोपीयो को लिया हिरासत में , बता दे षड्यंत्र पूर्वक कुछ दिन पहले आहोर निवासी कांतिलाल सोनी की मादड़ी में हत्या की गई थी , दी हुई रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों द्वारा साथ मे शराब पीने के बहाने षड्यंत्र पूर्वक हत्या कर दी गयी थी , जिस पर मामला दर्ज करते हुए आहोर पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपी अशोक सिंह , रणछोड सिंह , खुलासराम बागरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह मय टीम द्वारा की गई कार्यवाही , मामले में पुलिस कर रही गहनता से पूछताछ , "

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने