इजरायल ने बनाया लेजर हथियार, हवा में ही मार गिराएगा राकेट और ड्रोन, दो दशक के शोध और प्रयास के बाद मिली सफलता>
इजरायल का लेजर एयर डिफेंस सिस्टम (छाया चित्र) |
इजरायल ने आकाशीय खतरों से निपटने के लिए लेजर हथियार तैयार कर लिया है। यह राकेट, मोर्टार के गोले, ड्रोन और एंटी-टैंक मिसाइल को महज कुछ सेकेंड में ही हवा में ही मार गिरा सकता है। इजरायल को दो दशक के शोध और परीक्षण के बाद यह सफलता मिली है। इस हथियार को तैनात करने में अभी लंबा वक्त लगेगा। माना जा रहा है कि फलस्तीन में सक्रिय हमास के हमलों से निपटने के लिए यह हथियार तैयार किया गया है।
इजरायली रक्षा अधिकारियों ने बताया कि देश के दक्षिणी रेगिस्तानी इलाके में लेजर सिस्टम का कई बार सफल परीक्षण किया गया। इसमें राकेट, मोर्टार गोले और ड्रोन को तबाह कर दिया गया। को आयरन बीम नाम दिया है।