हिंदी न्यूज़ ,ज्ञानवापी ब्रेकिंग न्यूज़

 ज्ञानवापी < संघ प्रमुख बोले- हम इतिहास नहीं बदल सकते, मनोबल गिराने के लिए देवस्थानों पर हुए थे हमले.......



[GNEWS] संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत  गुरुवार को नागपुर में ज्ञानवापी मसले पर बड़ा बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि ज्ञानवापी मामला चल रहा है। हम इतिहास नहीं बदल सकते हैं। इसे न आज के हिंदुओं ने बनाया और ना ही मुसलमानों ने। इस्लाम हमलावरों के भेष में बाहर से आया। हमलों में भारत की आजादी चाहने वालों का मनोबल गिराने के लिए देवस्थानों को तोड़ा गया था...

RSS प्रमुख ने कहा- क्या हम 'विश्वविजेता' बनना चाहते हैं? नहीं हमारी ऐसी कोई आकांक्षा नहीं है। हमें किसी को जीतना नहीं है। हमें सबको जोड़ना है। संघ भी सबको जोड़ने का काम करता है। भारत किसी को जीतने के लिए नहीं बल्कि सभी को जोड़ने के लिए अस्तित्व में है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने