Pali: सुमेरपुर पंचायत समिति के सिन्दरू सरपंच पति नरेंद्र देवासी के साथ मारपीट
मारपीट का सोशल मीडिया पर हो रहा कुछ दिनों से वीडियो वायरल, सिन्दरू सरपंच चौथी देवी के पति है नरेंद्र देवासी, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार....
सुमेरपुर पंचायत समिति के सिन्दरू सरपंच पति नरेंद्र देवासी के साथ मारपीट मारपीट का सोशल मीडिया पर हो रहा कुछ दिनों से वीडियो वायरल , सिन्दरू सरपंच चौथी देवी के पति है नरेंद्र देवासी , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर के पट्टे व नल कनेक्शन को लेकर मारपीट , सिन्दरू के पंचायत समिति प्रांगण में ही हुई मारपीट , वर्ही खड़े लोगों ने बीच - बचाव कर सरपंच पति को छुड़वाया , 2 दिन पूर्व भी खिंवाड़ा सरपंच पति के खिलाफ भी ग्राम वासियों ने दिया था ज्ञापन , पंचायत समिति के अधिकारी को दिया था ज्ञापन , सुमेरपुर पंचायत समिति के कई सरपंच पति ही चलाते हैं पंचायत का कार्य भार